नई दिल्ली। चीनी के लगातार बढ़ते भाव और सामने त्यौहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला किया है। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि सरकार ने सितंबर के लिए चीनी मिलों पर स्टॉक लिमिट लगा दी है। सितंबर और अक्टूबर के दौरान चीनी की कीमतों को काबू में रखने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है।
चीनी की कीमतों को काबू में रखने के लिए सितंबर और अक्तूबर 2017 के त्यौहार के महीनों के दौरान चीनी मिलों पर स्टॉक सीमा लगा दी गई है। खाद्य मंत्री की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मौजूदा चीनी वर्ष 2016-17 के लिए सितंबर में चीनी मिलें सितंबर के दौरान अपने कुल उत्पादन का 21 फीसदी से ज्यादा स्टॉक नहीं रख सकेंगी। चीनी वर्ष सितंबर में ही खत्म हो रहा है, अक्टूबर से नया चीनी वर्ष 2017-18 शुरू हो जाएगा।
स्टॉक लिमिट सिर्फ सितंबर के लिए ही नहीं है बल्कि अक्टूबर के लिए भी है, अक्टूबर में पैदा होने वाली कुल चीनी का चीनी मिलें 8 फीसदी से अधिक स्टॉक नहीं रख सकती हैं। मंत्री ने ये भी कहा है कि देश में जरूरत को पूरा करने लायक भरपूर चीनी का स्टॉक है। हाल के दिनों में चीनी के रिटेल भाव में एकतरफा बढ़ोतरी बनी हुई है, कई शहरों में चीनी का रिटेल भाव 44-45 रुपए प्रति किलो के बीच चल रहा है। उप
चीनी पर सरकार ने लगाई स्टॉक लिमिट
141
previous post