121
नई दिल्ली। गूगल ने अपना नया सॉफ्टवेयर वर्जन एंड्रॉएड ओ (Android O) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ऑफिशियली इसे ओरियो नाम दिया है। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए फीचर्स हैं, जैसा कि इसका सबसे बढिय़ा फीचर नोटिफिकेशन डॉट है, जो बताएगा कौन सी नोटिफिकेशन नई है, जिसे आप स्वाइप भी कर सकते हैं।इसका दूसरा बढिय़ा फीचर है पिक्चर इन पिक्चर यानि (PIP), इस फीचर के जरिए यूजर्स वीडियो को मिनिमाइज कर सकते है, साथ ही दूसरी ऐप इस्तेमाल करते हुए भी देख पाएंगे।