मुंबई। बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है, SBI के डेबिट कार्ड होल्डर्स 500 रुपए के सामान की खरीद पर 100 रुपए का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और मोबाइल कंपनी सैमसंग की मोबाइल वॉलेट सेवा सैमसंग पे ने मिलकर ये ऑफर उतारा है, देशभर में ये ऑफर 31 अगस्त तक लागू किया गया है।
ये है ऑफर:ऑफर के तहत SBI के डेबिट कार्ड होल्डर किसी तरह के सामान की खरीद करता है और खरीदे गए सामान के लिए पैसों का भुगतान Samsung Pay के इस्तेमाल से किया जाता है तो कार्ड होल्डर को 500 रुपए की खरीद पर 100 रुपए कैशबैक मिलेगा, योजना के तहत अधिकतम 500 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है। SBI कार्ड होल्डर को क्या करना होगा SBI डेबिट कार्ड होल्डर को सबसे पहले अपने सैमसंग मोबाइल पर Samsung Pay की एप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी।
