नई दिल्ली। करीब 9 साल के बाद भारत एक बार फिर से सोना खरीद बढ़ा रहा है, भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले महीने जारी की अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 2017-18 के दौरान भारत ने 8.46 टन सोने की खरीद की है। रिजर्व बैंक के बाद अब वल्र्ड गोल्ड काउंसिल ने रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि जुलाई के दौरान भारत ने 6.8 टन सोने की खरीद की है। भारत ने नवंबर 2009 में लंबे अंतराल के बाद 200 टन सोने की खरीद की थी और उस खरीद के बाद लंबे समय तक दोबारा खरीद नहीं हो पायी थी, लेकिन अब फिर से सोने की खरीद शुरू होने लगी है।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सोने का आधिकारिक भंडार बढ़कर 573.1 टन हो गया है, और सोने का आधिकारिक रिजर्व रखने के मामले में दुनियाभर में भारत 11वें स्थान पर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक दुनियाभर में सोने का सबसे बड़ा आधिकारिक भंडार अमेरिका के पास है, अमेरिका के पास कुल 8133.5 टन सोना है, दूसरे नंबर पर 3369.9 टन सोने के साथ जर्मनी, तीसरे पर 2814 टन सोने के साथ अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, चौथे पर 2451 टन सोने के साथ इटली, पांचवें पर 2436 टन सोने के साथ फ्रांस और छठे पर 1970.1 टन सोने के साथ रूस है। पिछले कुछ सालों से रूस अपनी सोने की खरीद को लगातार बढ़ा रहा है।
