नई दिल्ली/एजेंसी। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और स्थानीय आभूषण विके्रताओं की मांग में गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 30,000 रुपये के स्तर से नीचे 29,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
उतार चढ़ाव से भरे कारोबार में चांदी की कीमत अंतत: 40,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख और घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण और फुटकर विके्रताओं की मांग में पर्याप्त गिरावट के कारोबारी धारणा मंद रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना कमजोर होकर 1,284.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 16.94 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान कमजोर शुरुआत हुई और विदेशों में कमजोरी के रुख की वजह से सप्ताह के दौरान यह 29,750 रुपये और 29,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे चली गई। हालांकि सीमित सौदों के बीच गिन्नी की कीमत सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर ही बंद हुई। लिवाली और बिकवाली के बीच घट बढ़ के बाद चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 40,200 रुपये पर अपरिवर्तित बंद हुई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के दाम 135 रुपये की गिरावट के साथ 39,065 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रुख दर्शाते बंद हुई।
कमजोर वैश्विक रुख से सोने के दाम में गिरावट, चांदी स्थिर
127