159
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बुलियन मेंं तेजी का रूख होने तथा ग्राहकी निकलने से गत सप्ताह के दौरान सर्राफा बाजार में सोने के भाव 450 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव 1200 रुपए प्रति किलो उछल गये।
उत्तर कोरिया व अमेरिका के बीच में तनाव बढऩे तथा निवेशकों की लिवाली से अंतर्राष्टï्रीय बाजार में सोने के भाव 34 डॉलर बढक़र 1324 डॉलर प्रति औंस के उच्चस्तर पर पहुंच गये। विदेशों में आई तेजी तथा आभूषण निर्माताओं की मांग से सर्राफा बाजार में सोने के भाव 450 रुपए उछलकर किलोबार 30250 रुपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 30400 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गये। एनएनएस