95
नई दिल्ली। ग्लोबल इन्नोवेशन इंडेक्स 2019 में भारत पांच पायदान ऊपर चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गया है। इस इंडेक्स में पिछले साल भारत का स्थान 57वां था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यहां वैश्विक नवप्रवर्तन सूचकांक (जीआईआई) की रैंकिंग जारी की। जीआईआई रैंकिंग वार्षिक आधार पर कॉरनेल विश्वविद्यालय इनसीड और संयुक्त राष्ट्र विश्व बौद्धिक संपदा संगठन तथा जीआईआई नॉलेज पार्टनर्स द्वारा प्रकाशित की जाती है।