Wednesday, December 10, 2025 |
Home » GST Rate Cut के बीच India पर तेजी से बढ़ रहा Global Trust: Ashwini Vaishnaw

GST Rate Cut के बीच India पर तेजी से बढ़ रहा Global Trust: Ashwini Vaishnaw

केंद्रीय मंत्री ने कहा – डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स और रेलवे निवेश से 2047 तक विकसित भारत का विजन साकार होगा।

by Business Remedies
0 comments
Ashwini Vaishnaw addressing PAFI event on GST reforms and India’s growth story

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री Ashwini Vaishnaw ने कहा कि India पर ग्लोबल कॉन्फिडेंस तेजी से बढ़ रहा है। GST rate cuts, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार और next-generation reforms घरेलू और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को मजबूत बना रहे हैं, जो Viksit Bharat 2047 Vision के लिए बेहद जरूरी है।

Public Affairs Forum of India (PAFI) के प्रोग्राम में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि भारत की growth story आत्मविश्वास से आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि देश विकास विश्वास अंतराल पर 95% से 98% की ओर बढ़ रहा है, मुद्रास्फीति नियंत्रण में है और नॉमिनल ग्रोथ रेट 9–13% बनी हुई है।

उन्होंने सेमीकंडक्टर सेक्टर की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘Made in India’ chips और 2-nanometer technology design भारत की क्षमताओं पर वैश्विक भरोसे को दर्शाते हैं। साथ ही, आयकर व GST सुधार, कैपिटल एक्सपेंडिचर और टैलेंट डेवलपमेंट से consumption, investment और employment cycle को बूस्ट मिल रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि जल्द ही दो और semiconductor plants काम शुरू करेंगे, जिससे भारत की स्थिति ग्लोबल chip manufacturing ecosystem में और मजबूत होगी। उन्होंने Telecom 100 Labs initiative और Semiconductor Talent Development Program के विस्तार पर भी प्रकाश डाला।

रेलवे निवेश की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि ₹34,000 करोड़ वार्षिक निवेश से दुर्घटनाएं 170 से घटकर 31 हो गईं। साथ ही, नई जेनेरेशन की Amrit Bharat Trains केवल ₹400 में कम आय वाले परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर बात करते हुए वैष्णव ने कहा कि 300 किलोमीटर का वायडक्ट पूरा हो चुका है और 2027 तक इसका संचालन शुरू हो जाएगा



You may also like

Leave a Comment