233
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) नेभारत में जन्मीं अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ को अपना नया मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त करने की घोषणा की है। गोपीनाथ मॉरीस ओब्स्टफेल्ट का स्थान लेंगी, जो 2018 के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वर्तमान में वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इंटरनेशरल स्टडीज एंड इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर हैं। आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्ट क्रिस्टीन लैगार्ड ने कहा कि गोपीनाथ दुनिया की बेहतरीन अर्थशास्त्रियों में से एक हैं, उनके पास उम्दा शैक्षणिक योग्यता के साथ व्यापक अंतरराष्ट्रीय अनुभव भी है।