जयपुर/कासं। झमाझम बरसात के बीच जयपुर सहित रज्यभर में शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पूरे उत्साह से मनाई गई। घरों-मंदिरों में गणपति प्रतिमाओं की स्थापना की गई। इसके साथ ही 12 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरूआत हुई। इस अवसर पर गजानन का विशेष शृंगार किया गया। बाजारों में भी रौनक रही। गणेश चतुर्थी पर जयपुरवासियों का सुबह बरसात ने स्वागत किया। लोगों की सुबह आंख बरसात की झमाझम की आवाज से खुली। बरसात से जगह-जगह पानी भर गया और ट्रैफिक जाम हो गया, लेकिन इससे लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। वहीं सुबह शुभ मुहूर्त में गणेश पूजन शुरू हुआ। गणेश प्रतिमाओं का फूल माला से शृंगार कर हरी दूब बूंदी और बेसन के मोदक, श्रीफल, अगरबत्ती, पान और अन्य सामग्री अर्पित कर पूजन किया गया। सुबह चार बजे मंगला आरती, पांच बजे नित्य आरती हुई। उसके बाद गणपति अथर्वशीर्ष से गणपति का पूजन किया गया। शहर में वैशाली नगर, आदर्श नगर, न्यू केसरी कॉलोनी, मानसरोवर, मालवीया नगर, चारदीवारी सहित अन्य इलाकों में गणेश पूजन हुआ।
गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास से मनाई
110
previous post