173
नई दिल्ली। पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच देश में ईंधन की मांग गत माह 0.8 फीसदी बढक़र 1.66 करोड़ टन हो गई। तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिग एंड एनालिसिस सेल के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2017 की तुलना में गत माह देश की ईंधन मांग करीब एक फीसदी बढ़ गई। पेट्रोल की बिक्री भी 7.8 फीसदी बढक़र 23.6 लाख टन हो गई। एलपीजी की बिक्री भी 2.8 फीसदी बढक़र 21.10 लाख टन हो गई। नैप्था की बिक्री भी 1.1 फीसदी बढक़र 10.9 लाख टन हो गई। सडक़ बनाने में इस्तेमाल होने वाले तारकोल की बिक्री भी इस अवधि में 18.9 फीसदी बढ़ गई।