उदयपुर/निसं। विज्ञान समिति, महावीर इन्टरनेशनल, इनरव्हील क्लब, एम.बी. कॉलेज पूर्व छात्र परिषद्, उदयपुर सेवा समिति अशोक नगर, अणुव्रत समिति उदयपुर, जैन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में विजय कुमार सुराणा स्मृति में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 20 अगस्त को प्रात: 10.00 से 12.00 बजे तक विज्ञान समिति, अशोक नगर सभागार में आयोजित किया जायेगा। मानद निदेशक-स्वास्थ्य सेवाएं गणेश डागलिया ने बताया कि प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को विज्ञान समिति अशोक नगर में लगने वाले विशाल नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 20 अगस्त को किया जा रहा है। पिछले 4 वर्ष से यह शिविर निरन्तर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में डॉ. आई.एल. जैन, हृदय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ, डॉ. एल. के. भटनागर, पूर्व आचार्य एवं वरिष्ठ फिजिशियन, अलख नयन मंदिर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग तलेसरा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. नागेश भट्ट विभागाध्यक्ष दर्शन डेंटल कॉलेज, डॉ. असित मित्तल, वरिष्ठ चर्मरोग विशेषज्ञ, डॉ. भानुप्रकाश वर्मा ईएनटी विशेषज्ञ, डॉ. निवेदिता पटनायक आचार्य एवं वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक, कल्पेश पूर्बिया फिजियोथेरेपिस्ट एवं बी.एल. पोखरना एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट अपनी सेवाएं प्रदान करेगे।
नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर कल
123
previous post