जयपुर/कासं। जयपुर मेट्रो के फेज-2 की डीपीआर को रिव्यू करने का कार्य फ्रांस की कंपनी करेगी। इस कार्य में छह करोड़ रुपए खर्च होंगे। कंपनी को डीपीआर बनाकर सात माह में सौंपनी होगी।
जयपुर मेट्रो के परियोजना निदेशक अश्विनी सक्सेना ने बताया कि जयपुर मेट्रो के फेज-2 सीतापुरा से अंबाबाड़ी करीब 24 किलोमीटर के रूट पर कार्य किया जाएगा। जिसकी पूर्व में दिल्ली मेट्रो की ओर से डीपीआर बनाई गई थी। जिसमें दस हजार करोड़ रुपए लागत बताई गई थी। उन्होंने बताया कि डीपीआर को रिव्यू करने का कार्य अब फ्रांस की दो कंपनियों को कार्य सौंपा गया है। यह कंपनी करीब सात माह में डीपीआर बनाकर सौंपेगी। जिसमें कार्य की लागत कम हो सकती है। सक्सेना ने जयपुर मेट्रो रेल लाइन-2 सीतापुरा से अम्बाबाड़ी के संबंध में प्रेजेन्टेशन देकर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की मुख्य विशेषताओं एवं कन्सल्टेंट की ओर से किए जाने वाले कार्यों को अवगत कराया।
फ्रांस की कंपनी बनाएगी मेट्रो के फेज-2 की डीपीआर
185