नई दिल्ली। तीन महीने से जारी शुद्ध लिवाल पर विराम लगाते हुए विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजारों से मई में पिछले सात कारोबारी सत्रों में शुद्ध रूप से 3,207 करोड़ रुपये की निकासी की।
अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार तनाव तथा चुनाव परिणाम को लेकर अनिश्चितता के बीच विदेशी निवेशकों ने यह निकासी की। इससे पहले, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने फरवरी, मार्च और अप्रैल में शुद्ध रूप से 11,182 करोड़ रुपये, 45,981 करोड़ रुपये तथा 16,093 करोड़ रुपये के निवेश किये थे। ताजा डिपोजिटरी आंकड़े के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने दो से दस मर्द के दौरान शेयरों में 1,344.72 करोड़ रुपये निवेश किये जबकि दूसरी तरफ बांड बाजार से शुद्ध रूप से 4,552.20 करोड़ रुपये की निकासी की। इस प्रकार शुद्ध रूप से 3,207.48 करोड़ रुपये की पूंजी निकाली गयी। महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बाजार एक मई को बंद था।