नई दिल्ली । गत 5-6 दिनो के अंतराल बारीक धान व चावल मे नीचे वाले भाव पर निर्यातको की लिवाली से तेजी का यू-टर्न शुरू हो गया है। नीचे वाले भाव से धान 150 रुपए एवं 1121 सेला व स्टीम मे 300/350 रुपए की तेजी आ गयी है। वही दलहनो मे चार दिन की तेजी का उबाल आज ठण्डा पड गया। मलेेशिया मे सीपीओ 5 डॉलर और नीचे आ गया जिससे कांदला मे भी इसके भाव 50/60 रुपए मुलायम हो गये। अन्य खाद्य तेल भी थोड़े दब गये। किराने मे बड़ी इलायची असम-भूटान मे नए माल के दबाव से 60/70 रुपए किलो टूट गयी। लगातार दिल्ली सहित उत्तर भारत की मंडियो मे नए माल का दबाव बना हुआ है तथा क्वालिटी भी हल्की आ रही है जिससे और मंदे की संभावना बढ गयी है। वही इरोड मे हल्दी स्टॉक के माल काफी निबट जाने से 2.5/3 रुपए और बढ गयी।
अनाज-दाल
धान-1121 प्रजाति की फसल मे पोल आने एवं नीचे वाले भाव मे निर्यातको की लिवाली चलने से धान की किल्लत एक बार फिर राइस मिलो मे बन गयी है। पुराना धान नीचे मे 2650 रुपए तक बिक गया था उसके भाव 2850 रुपए हो गये हैं। यूपी की दादरी लाइन मे 2800 रुपए का व्यापार हो गया। जबकि तरावडी , कैथल एवं चीका की राइस मिलो मे 2900 रुपए का व्यापार हो गया। सेला चावल बनाने मे 5400 रुपए की लागत आ रही है, जबकि सेला चावल यहां 4800/4850 रुपए बिक गया है। यह नीचे मे 4450/4500 रुपए तक पिछले बुधवार बन गया था।
किराना-मेवे
असम मे बड़ी इलायची की आवक बढ गयी है। दिल्ली- एनसीआर पहुंच मे 590/600 रुपए प्रति किलो के पडतेे के प्रचूर मात्रा मे आ रही है तथा पुराना माल भी स्टॉकिस्टो के गले मे फंसा हुआ है जिससे उन्नत अवधि के अंतराल 60/70 रुपए का मंदा आ गया। गुवाहाटी लाइन मे बड़ी इलायची 380/400 रुपए किलो बिक रही है तथा इन गांव मे भी दूर-दूर तक कोई लिवाल नही है तथा भूटान की छोटी क्वालिटी की भी निकासी काफी होने लगी है। गंगटोक, सिलीगुड़ी लाइन मे भी गिरते भाव देखकर इस बार उत्पादक पहले ही बेचू आने लगे है। फलत: मंदे का दलदल बना हुआ है। गौरतलब है कि दिल्ली मे 600 रुपए की बड़ी इलायची दो वर्ष पूर्व 1700 रुपए बिक गयी है। वही हल्दी, स्टॉकिस्टो की बिकवाली कमजोर पडने से इरोड दुग्गीराला, कडप्पा एवं वारंगल लाइन मे 2.5/3 रुपए और बढकर 84.50/85 रुपए प्रति किलो हो गयी। उत्तर भारत के पडते नही लग रहे है जिससे यहां भी बाजार 93 रुपए पर अकड़ा हुआ है। बिहार के दरभंगा, गुलाबबाग, समस्तीपुर,काढ़ागोला एवं पश्चिमी बंगाल के उत्तरदिनाजपुर, दालकोला लाइन मे नया मखाना तेजी से निकलने लगा है, लेकिन श्रीकृष्ण जन्माष्टïमी की जोरदार मांग से 265/270 रुपए पर मजबूती लिये टिका हुआ है। (एनएनएस)
