जयपुर/कासं। बांसवाड़ा में प्रारंभ होने वाले महिला आईटीआई का शिलान्यास श्रम, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री डॉ. जसवन्त सिंह यादव के कर कमलों द्वारा किया गया। शिलान्यास समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री धनसिंह रावत, जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद, नगरपरिषद सभापति मंजूबाला पुरोहित ने भी पूजा अर्चना कर भवन की नींव रखी।
माही डेम रोड स्थित आई टी आई परिसर बांसवाड़ा में 8 करोड़ 53 लाख 69 हजार की लागत से महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण आरयूडीएसआईसीओ एजेन्सी के माध्यम से बनाया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के बनने से जनजाति क्षेत्र की बालिकाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण में सीखने की सुनहरा मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार का सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि महिला प्रशिक्षण के खुलने से महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण होगा और महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर स्वावलम्बी बनेंगी। समारोह में पंचायजीराज एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि बांसवाड़़ा जिले में बनने वाले महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यहां की बालिकाओं के विकास के लिए बेहतर सिद्ध होगा।
उन्होंने बालिकाओं से कहा कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और अपना व जिले के विकास को गति प्रदान करें। इस अवसर पर श्रममंत्री यादव व राज्यमंत्री रावत ने आईटीआई के ‘लोगो’ का लोकार्पण भी किया।
