नई दिल्ली- देश का विदेशी पूंजी भंडार 16.38 करोड़ डॉलर बढक़र सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई 393.61 अरब डॉलर के स्तर को छू गया, जो 25,252.1 अरब रुपए के बराबर है। इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 58.11 करोड़ डॉलर बढक़र 393.448 अरब डॉलर हो गया था।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़ें के मुताबिक समीक्षाघीन सप्ताह में विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 17.56 करोड़ डॉलर बढक़र 369.899 अरब डॉलर हो गया, जो 23,732.2 अरब रुपए के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पौंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 19.94 अरब डॉलर रहा, जो 1,277.9 अरब रुपए के बराबर है। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 58 लाख डॉलर घटकर 1.49 अरब डॉलर हो गया, जो 96.2 अरब रुपए के बराबर है। आईएमएफ में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 60 लाख डॉलर घटकर 2.27 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 145.8 अरब रुपए के बराबर है।
