नई दिल्ली। फोर्ड इंडिया ने अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी करते हुए कहा उसने सितंबर 2018 में 20.95 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 19,988 यूनिट्स की बिक्री की है। इससे बीते वर्ष कंपनी ने सिंतबर महीने में 16,525 यूनिट्स की बिक्री की थी।
कंपनी ने घरेलू बाजार में पिछले महीने 8,239 वाहनों की बिक्री की है। इससे बीते वर्ष समान अवधि कंपनी ने 8,769 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, अगर निर्यात की बात करें तो कंपनी ने 11,739 वाहनों का निर्यात किया है, जबकि सितंबर 2017 में कंपनी ने 7,756 यूनिट्स का निर्यात किया था। फोर्ड इंडिया के प्रेजिडेंट एंड मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, केरल में बाढ़, बढ़ती ईंधन की कीमतों और रुपया के मूल्यह्रास के चलते त्योहारी सीजन अपेक्षित नोट से कम में शुरू हुआ है, इंडस्ट्री फेस्टिव सीजन में हाई नोट पर बंद करने की उम्मीद कर रहा है। फोर्ड डीलरशिप में नई कॉम्पैक्ट सेडान, नए फोर्ड एस्पायर के लिए बुकिंग 4 अक्टूबर को शुरू हो जाएगी। एस्पायर के साथ फोर्ड हैचबैक फिगो का फेसलिफ्ट मॉडल भी उतार सकती है। हांलाकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।