Monday, April 21, 2025 |
Home » विनिर्माण में उछाल के लिए छोटे उद्यमों पर ध्यान दें : आनंद महिन्द्रा

विनिर्माण में उछाल के लिए छोटे उद्यमों पर ध्यान दें : आनंद महिन्द्रा

by admin@bremedies
0 comments

मुंबई/एजेंसी- विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी महिन्द्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिन्द्रा ने आर्थिक वृद्धि के अगले दौर के लिए छोटे उद्यमों को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि घरेलू विनिर्माण ने अपनी क्षमता अभी नहीं खोई है और वृद्धि का अगला दौर पूरी तरह हमारे ऊपर निर्भर करता है।
महिन्द्रा ने एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा कि बड़े उद्योगों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। रोजगार और विनिर्माण में असली तेजी छोटे एवं मध्यम श्रेणी के उपक्रमों से आने वाली है। उन्होंने कहा कि देश में लंबे समय से पुराने श्रम कानूनों के कारण एसएमई को हतोत्साहित किया गया है। वित्तीय एवं श्रम कानूनों वाले हतोत्साहन को दूर किया जाना चाहिए तथा कौशल जैसे पहलुओं को लेकर एसएमई की मदद की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने सूक्ष्मदर्शी बने रहने को प्रोत्साहित किया वृद्धि की कोशिशों को नहीं। उन्होंने कहा कि शीर्ष 20 कारोबारी घरानों ने निवेश नहीं किया, इस बात की बजाय एसएमई के लिए पारिस्थितिकी तैयार करने पर ध्यान देने की जरूरत है। शीर्ष कारोबारी घराने रोजगार के अवसर नहीं मुहैया कराने वाले हैं। महिन्द्रा ने विनिर्माण के परिदृश्य पर की जा रही चिंताओं पर भी आपत्ति जतायी। उन्होंने कहा सिर्फ कर्ज में फंसी कंपनियों का विनिर्माण धीमा हुआ है लेकिन यहां कारोबार करने के लिए विदेशी कंपनियों की रुचि बढ़ी है। यह देखा जा सकता है कि सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण की हिस्सेदारी 16-17 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की एक दशक से अधिक की कोशिशों के बाद भी कुछ बदला नहीं है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH