सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम सहायता योजना की बैठक में ग्लोब इंटरनेशनल को सहायता राशि मंजूर
जयपुर/कासं। प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि राज्य की नई एमएसएमई पॉलिसी 2015 के तहत जयपुर की ग्लोब इंटरनेशनल केरियर्स लिमिटेड को लघु एवं मध्यम उद्योग एक्सचेंज (एसएमई एक्सचेंज) के माध्यम से पूंजी उगाहने पर हुए व्यय के विरुद्ध ढ़ाई लाख रुपए की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है।
प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम सहायता योजना की राज्य स्तरीय समिति की बैठक में ग्लोब इंटरनेशनल को सहायता राशि स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि राज्य में नवंबर 2015 से लागू एमएसएमई पॉलिसी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को कारोबार के लिए पूंजी उगाहने से लेकर अन्य चुनिंदा गतिविधियों के लिए वित्तीय सहायता का प्रावधान हैं। उन्होंने बताया कि इससे राज्य की एमएसएमई इकाइयों को आवश्यक सहयोग व सहायता मिल पाती है। उन्होंने बताया कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक उद्यमी लाभान्वित हो सके।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि एमएसएमई उद्यम सहायता योजना में प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय समिति में उद्योग आयुक्त के साथ ही राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, रीको और वित्त विभाग के प्रतिनिधि सदस्य हैं। उद्योग आयुक्त कुंजीलाल मीणा ने बताया कि एमएसएमई पॉलिसी के तहत उद्योगों को सहायता के लिए गठित समिति की बैठक अब नियमित होगी। उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्रों को निर्देश दिए कि जिलों में पॉलिसी के तहत प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रस्तावित उद्योग का दौरा कर विस्तृृत टिप्पणी के साथ प्रस्ताव भिजवाएं, ताकि समय पर निर्णय कर सहायता राशि जारी की जा सके।
मीणा ने बताया कि भविष्य मेें समिति की बैठकों में संबंधित महाप्रबंधकों और संबंधित औद्योगिक इकाई के प्रतिनिधियों को भी बैठक की सूचना ईमेल, पत्र आदि के माध्यम से दी जाएगी ताकि वे अपना पक्ष रख सकें।
राज्य स्तरीय बैठक में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव केसी, अरुण प्रकाश, रीको के महाप्रबंधक वित्त पी.के. खेतान, वित्त विभाग के उप सचिव दिनेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त निदेशक उद्योग पी.के. जैन और उप निदेशक उद्योग एसएल पालीवाल ने हिस्सा लिया।