देहरादून/एजेंसी। उत्तराखंड सरकार राज्य में किसानों की आय 2020 तक दोगुनी करने के विभिन्न उपायों सहित उन्हें दो प्रतिशत की सस्ती दर पर फसल रिण उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। राज्य के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने यह जानकारी दी। पंत ने कहा, किसानों की आय को 2020 तक दोगुना करने का फैसला किया गया है। हम इस लक्ष्य को पाने के लिये कुछ उपायों पर विचार कर रहे हैं। किसानों को समय पर बीज और उर्वरक उपलब्ध कराने के लिये कदम उठाये जायेंगे। इसके साथ ही किसानों को बाजार में उनके उत्पादों के लिये उचित दाम मिलें इसके लिये उपाय किये जायेंगे। राज्य के विा मंत्री ने कहा कि हम किसानों को दो प्रतिशत दर पर फसल रिण उपलब्ध कराने पर भी विचार कर रहे हैं, लेकिन किसानों के प्रति इस वादे को हम केवल बैंकों के सहयोग से ही पूरा कर सकते हैं।
किसानों को सस्ता कृषि कर्ज विचाराधीन : वित्त मंत्री पंत
143
previous post