जयपुर/कान्स। इंटेक की हेरिटेज एंड एजुकेशन कम्युनिकेसन सर्विस (एचईसीएस) द्वारा जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल (एमजीडी) मे 10 अगस्त को फिल्म बनाने पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। ‘फिल्म इट इंडिया’ शीर्षक की यह कार्यशाला प्रात: 9.30 से दोपहर एक बजे तक चलेगी। कार्यशाला मे बड़ी संख्या मे स्टूडेंट्स को फिल्म बनाने, कैमरा हैंडलिंग, शूट मैनेजमेंट और एडिटिंग की तकनीको के साथ-साथ बेहतर फिल्म बनाने से जुडी जानकारिया भी दी जाएगी। कार्यशाला मे फिल्म मेकर पुलकिता पारसाई द्वारा श्रेया काकरिया के सहयोग से स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण देगी। यह जानकारी इंटेक (इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज),जयपुर चेप्टर की कन्वीनर और इंटेक राजस्थान चैप्टर की को-कन्वीनर धमेन्द्र कंवर ने दी।
इंटेक द्वारा ‘फिल्म इट इंडिया’ कार्यशाला 10 को
153
previous post