नई दिल्ली। वर्ष 2018 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) छह प्रतिशत बढ़कर 42 अरब डॉलर पर पहुंच गया। संयुक्तराष्ट्र की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।
संयुक्तराष्ट्र द्वारा जारी वैश्विक निवेश रिपोर्ट 2019 में कहा गया कि भारत 2017-18 के दौरान एफडीआई आकर्षित करने वाले शीर्ष 20 देशों में शामिल रहा। उसने कहा कि विनिर्माण, संचार तथा वित्तीय सेवाएं क्षेत्रों में तेज निवेश और सीमा पार विलय एवं अधिग्रहण बढऩे के कारण भारत में एफडीआई बढ़ा है। हालांकि इस दौरान वैश्विक एफडीआई 13 प्रतिशत कम हुआ है। यह वैश्विक एफडीआई में लगातार तीसरे साल आयी कमी है। दक्षिण एशिया में एफडीआई इस दौरान 3.5 प्रतिशत बढ़कर 54 अरब डॉलर पर पहुंच गया। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत दक्षिण एशिया में एफडीआई पाने में शीर्ष पर रहा है। भारत में एफडीआई इस दौरान छह प्रतिशत बढ़कर 42 अरब डॉलर पर पहुंच गया।