297
नई दिल्ली। एलएमई में कॉपर 30 डॉलर गिरकर 6500 डॉलर प्रति टन रह जाने तथा मांग कमजोर होने से यहां एक रुपया नरम होकर आरमेचर 383 एवं पट के भाव 378 रुपए प्रति किलो रह गये। निकिल प्लेट रसियन भी उठाव कम होनेे से 702/712 रुपए तथा इंको के भाव 920 रुपए प्रति किलो पर सुस्त रहे। जस्ता पटड़ा 226 रुपए तथा ढीमा 188 रुपए पर दबा रहा। जबकि बिकवाली कमजोर होने से पीतल पुर्जा एक रुपया सुधरकर 278 रुपए हो गया। अन्य अलौह धातुओं में मांग घटने से कारोबार ढीला रहा।(एनएनएस)