जयपुर। मुम्बई आधारित एसएमई इंफ्रा कंपनी मानव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ का आईपीओ आज खुल गया है। विशेषज्ञों के अनुसार फेयर वेल्यूएशन के चलते कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए अच्छा है। कंपनी का ईपीएस करीब 3.५ रुपये प्रति शेयर होने के कारण शेयर 10 के पीई मल्टीपल से कम उपलब्ध होगा। कंपनी नियमित रूप से 5 वर्षों से लाभ अर्जित कर रही है। वित्त वर्ष 2017 में कंपनी ने १८.३० करोड़ रुपये की आय अर्जित करके १.०३ करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था।
कंपनी का बिजनेस मॉडल: कंपनी पाइलिंग, खुदाई, सडक़ निर्माण, प्रेसस्ट्रेस्ड रॉक एंकरिंग तथा निर्माण उपकरण को किराये पर देने का कार्य प्रमुखता से करती है।
कंपनी फिलहाल महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के इंफ्रा परियोजनाओं पर फोकस कर रही है। कंपनी के कॉर्पोरेट क्लाइंट में कनिका स्पेसेज रियलिटी प्राईवेट लिमिटेड, जे कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड, एसीसी लिमिटेड, जे पी इंफ्रा कंस्ट्रक्शन, सिंपलेक्स इंफ्रा, मन इंफ्रा और निर्मल लाइफ स्टाइल जैसी कंपनियां हैं।
आईपीओ की जानकारी: कंपनी के आईपीओ की प्राइस 30 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। कंपनी 10 रुपये फेसवेल्यू के 1836000 शेयर जारी कर अपनी 26.८६ प्रतिशत इक्विटी डायलूट कर रही है। कंपनी का आईपीओ 8 सिंतम्बर को बंद होगा। निवेशक 4000 के लॉट में मानव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कंपनी मैनेजमेंट ग्रोथ के प्रति आश्वस्त: कंपनी के प्रबंध निदेशक महेन्द्र नारायण राजू ने बताया कि कंपनी के पास अगले वित्त वर्ष के लिए 30 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है। उन्होंने बताया कि कंपनी पर शोर्ट टर्म और लांग टर्म मिलाकर करीब 3.५० करोड़ रुपये का कर्ज है। उन्होंने बताया कि कंपनी का फोकस हमेशा बॉटमलाइन को अच्छी गति से बढ़ाने पर रहेगा। कंपनी को पहले दिन 76000 शेयरों के लिए बोली मिली। कंपनी का मैनेजमेंट लांग टर्म ग्रोथ के प्रति आश्वस्त है। उनके अनुसार देश का इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर लंबे समय तक विजिबल रिटर्न देने वाला बिजनेस है और कंपनी का फोकस अपने कोर बिजनेस इफ्रास्ट्रक्चर पर ही है।
फेयर वेल्यूएशन वाला है मानव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ
172
previous post