जयपुर/कासं। भारत सरकार द्वारा देश की बंद पड़ी कपड़ा मीलों को पुन प्रांरभ करने का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है। जयपुर चैम्बर के अनुसार इससे कपड़े का निर्यात बढ़ेगा तथा रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे। जयपुर चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष अशोक धूत एवं मानद सचिव अजय काला के अनुसार भारत सरकार ने देश की बंद पड़ी कपड़ा मीलों को पुन: शुरु कराने का बीड़ा उठाना एक प्रशंसनीय कार्य है इससे टैक्सटाइल्स उद्योग का विस्तारीकरण मार्ग जहां प्रशस्त होगा। वहीं रोजगार के अवसरव निर्यात बढ़ेगा। सरकार ने इस कार्य हेतु 6000 करोड़ रूपयों का प्रावधान किया है। उल्लेखनीय है कि देश की करीब 682 मीलें इस समय बन्द पड़ी हैं और 1399 मीलें चल रही हैं। बन्द पड़ी मीलों की संख्या राजस्थान में करीब 41 है। जयपुर चैम्बर टैक्सटाइल्स कमेटी के संयोजक राजेन्द्र सेठी के अनुसार खासकर राज्य की पोद्धार मिल्स, भीलवाड़ा मिल्स, आदित्य मिल्स जैसी नामी-गामी मीलें यदि पुन: परिचालित होती हैं तो राज्य का विकास तीव्रता से गतिमान होगा, जो निर्यात लक्ष्य 45 बिलियन डॉलर को प्राप्त करने में आसानी पैदा करेगा
