पाली/निसं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर प्रदूषण को लेकर एक्सपर्ट कमेटी टीम ने पाली पहुंची। देश के प्रमुख पर्यावरणवि डॉ बृजगोपाल की अगुवाई में टीम के सदस्यों ने दिन भर पाली में ही रुककर ट्रीटमेंट प्लांटो, फैक्ट्रियों तथा ईटीपी प्लांटों का निरीक्षण कर प्रदूषण का स्तर जांचा।
उक्त टीम ने पानी लेने के लिए एक-दूसरे से कनेक्ट किए गए ट्रीटमेंट प्लांटों में खुले नाले से पानी लेने पर एतराज जताया। साथ ही ट्रीट पानी का टीडीएस भी कम करने के आदेश दिए। कमेटी ने केमिकल्स डोजिंग व्यवस्था पर तो नाराजगी व्यक्त की।
वहीं 17 अगस्त को दिल्ली में एनजीटी में होने वाली सुनवाई के दौरान अपनी रिपोर्ट बनाकर पेश कर सकती है। कमेटी के आने की सूचना से अधिकांश औद्योगिक इकाइयां बंद रही। शहर में 9 महीने से अधिक वक्त तक बंद रही फैक्ट्रियों को सशर्त चालू करने की अनुमति देने के साथ ही एक्सपर्ट कमेटी गठित की है।
एक्सपर्ट कमेटी टीम ने ट्रीटमेंट प्लांटों का किया निरीक्षण
91
previous post