नई दिल्ली- ग्राहकी कमजोर होने से हाल ही में चीनी के भाव 25/50 रुपए प्रति क्विंटल घट गये। खपत के सीजन को देखते हुए आगामी माह में इसमें 100/150 रुपए की तेजी आ सकती है।
ऊंचे भाव पर ग्राहकी कमजोर होने से हाल ही में चीनी के भाव 25/50 रुपए मुलायम होकर मिल डिलीवरी चीनी के भाव 3700/3800 रुपए तथा हाजिर में इसके भाव 4000/4100 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। उक्त अवधि के दौरान मुंबई में ग्राहकी कमजोर होने से मुंबई में चीनी के भाव 40/50 रुपए घटकर 3732/ 3992 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। कोलकाता मंडी में भीहाजिर चीनी 50 रुपए मुलायम होकर 4100/ 5150 रुपए प्रति क्विटल रह गये। अंतर्राष्टï्रीय बाजार में मांंग कमजोर होने से चीनी वायदा के भाव अगस्त माह के दौरान 400 डॉलर से घटकर 370 डॉलर प्रति टन रह गये । जिससे भी चीनी की नरमी को बल मिला। चालू सीजन के दौरान गन्ने की बिजाई 50 लाख हेक्टेयर मेंं हुई है। अनुकूल मौसम होने के कारण इस वर्ष उत्तर प्रदेश, महाराष्टï्र, कर्नाटक, गुजरात इत्यादि राज्यों में गन्ने की फसल अधिक होने की संभावना है। इस्मा के अनुसार चालू सीजन के अनुसार चीनी का उत्पादन 250 लाख टन होने की संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि सरकार द्वारा त्योहारी सीजन को देखते हुए चीनी का उत्पादन मिलों में अक्तूबर में शुरू करने का निर्देश दिया गया है। क्योंकि उत्पादन कमजोर होने से चीनी का स्टाक इस वर्ष कम होने की आशंका है वर्तमान में त्यौहारी सीजन को देखते हुए चीनी की कीमतों आगामी माह में 100/150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ सकती है।(एनएनएस)
ग्राहकी कमजोर होने से चीनी में तेजी की उम्मीद
143
previous post