161

नई दिल्ली। सरकार 19 मार्च को सीपीएसई एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की अतिरिक्त पेशकश को जारी कर सकती है, जिससे उसे कम से कम 3,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। अनुवर्ती निर्गम के जरिये ईटीएफ की बिक्री में 5,000 करोड़ रुपये तक का ग्रीन-शू विकल्प रखने की सुविधा होगी। ‘‘ईटीएफ की अतिरिक्त पेशकश 19 मार्च को आएगी। निर्गम का मूल आकार 3,500 करोड़ रुपये होगा। इसमें अतिरिक्त अभिदान रखने की अनुमति होगी।’’
