Saturday, March 22, 2025 |
Home » एस्सार ऑयल ने भारत में अपना कारोबार रूसी कंपनी ‘रोजनेफ्ट’ को 12.9अरब डॉलर में बेचा

एस्सार ऑयल ने भारत में अपना कारोबार रूसी कंपनी ‘रोजनेफ्ट’ को 12.9अरब डॉलर में बेचा

by admin@bremedies
0 comments

मुंबई। तेल एवं प्राकृतिक के कारोबार में लगी कंपनी एस्सार ऑयल ने भारत में अपनी सम्पत्तियों को रूस की सरकारी कंपनी रोसनेफ्ट की अगुवाई वाली कंपनियों के कंसोर्सयिम गठबंधन को 12.9 अरब डॉलर (८३ हजार करोड रूपए) में बेचे जाने की घोषणा की।
इसकी प्रारंभिक घोषणा पिछले साल गोवा में हुए ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान 15 अक्टूबर को की गयी थी। इस सौदे को तय करने में देरी की वजह यह थी कि एस्सार आयल को कर्ज देने वाले बैंकों आदि ने कंपनी पर अपने 45 हजार करोड़ रुपये से अधिक के बकाया कर्ज को चुकता किए जान की मांग रख दी थी। एस्सार ऑयल और रोसनेफ्ट का यह सौदा देश में अब तक हुआ सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई है तथा रूस का विदेश में किया गया सबसे बड़ा निवेश भी है। रोसनेफ्ट की अगुआई वाले समूह में ऑयल बिडको और त्राफिगुरा-यूसीपी शामिल हैं। इस सौदे में एस्सार ऑयल का गुजरात के वाडिनार स्थित सालान दो करोड़ टन क्षमता का पेट्रोलियम परिशोधन संयंत्र, उसके साथ जुड़ा विद्युत संयंत्र तथा बंदरगाह और खुदरा कारोबार कर रहे 3500 से अधिक पेट्रोल पंप शामिल हैं।
कंपनी के निदेशक प्रशांत रुईया ने कहा कि कंपनी एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक तथा स्टैण्डर्ड चार्टर्ड समेत अन्य कर्जदाताओं को 70 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। इससे कंपनी पर कर्ज का बोझा 60 प्रतिशत से अधिक घट जाएगा।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH