जयपुर/कासं। झालाना वन क्षेत्र में पैंथर सफारी हेतु आने वाले समस्त पर्यटकों की सूहलियत हेतु वन विभाग ने अनेक सख्त कदम उठाये हैं। प्रधान मुख्य वन संरक्षक, होफ ए.के. गोयल के निर्देश पर उप वन संरक्षक, जयपुर सोनल जोरिहार ने झालाना वन क्षेत्र में प्रवेश हेतु तत्काल नवीन व्यवस्थाओं के आदेश जारी किये हैं। झालाना में आने वाले समस्त पर्यटकों को अब प्रवेश पहचान पत्र आईडी के आधार पर ही मिलेगा व टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा व अब जिप्सी का आंवटन भी रोस्टर के आधार पर विभाग ही करेगा। सोनल जोरिहार के अनुसार झालाना वन क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के साथ अशोभनीय व्यवहार करने वाले जिप्सी संचालक सुमित जुनैजा का लाईसेन्स 3 माह के लिये तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। जोरिहार के आदेश के अनुसार झालाना वन क्षेत्र में सुबह व शाम सफारी शुरू होने के एक घन्टे पहले टिकट खिड़की खुलेगी। उन्होंने बताया कि जो पर्यटक एडवांस बुकिंग चाहते हैं वे एक माह पहले तक एक ट्रिप में 2 जिप्सी अर्थात 12 पर्यटक के लिये बुक करा सकते हैं व इस ऑफलाईन एडवांस बुकिंग के लिये झालाना वन क्षेत्र के कार्यालय में एक रजिस्टर संधारित किया जायेगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक होफ गोयल ने बताया कि विभाग द्वारा झालाना वन क्षेत्र में पैंथर सफारी हेतु आने वाले पर्यटकों की एडवांस बुकिंग करने के लिये कार्यवाही की जा रही है।
झालाना वन क्षेत्र में अब पर्यटकों को पहचान पत्र से मिलेगा प्रवेश
162
previous post