नई दिल्ली/एजेंसी।- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने को लेकर गंभीर है और बस, टैक्सी तथा आटोरिक्शा के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों का बेड़ा इस साल के अंत तक सड़कों पर होगा।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि इस साल के अंत तक हमारे पास इलेक्ट्रिक बसें, टैक्सी और आटोरिक्शा होंगे। हम इसको लेकर गंभीर है और वाहन उद्योग भी इसको लेकर संजीदा है। इस मौके पर गडकरी ने हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से 1,000 ई-आटोरिक्शा को हरी झंडी दिखायी। मंत्री ने हुडा सिटी सेंटर जाने के लिये दिल्ली मेट्रो की सेवा ली और वापस भी उसी से आये।
मंत्रिमंडल फेरबदल में उन्हें जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है।
‘दिसंबर तक नई दिल्ली में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, टैक्सी और ऑटो रिक्शा’
90