Home विविध ETF यूनिट्स को PF खाते में डालने पर विचार कर रहा है EPFO

ETF यूनिट्स को PF खाते में डालने पर विचार कर रहा है EPFO

by admin@bremedies
0 comment

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सब्सक्राइबर्स के एक्सचेंज ट्रेडेड कोष (ETF) में निवेश के हिस्से को उनके भविष्य निधि (PF) खातों में डालने पर विचार कर रहा है। सब्सक्राइबर्स एडवांस लेते समय इनकी निकासी कर सकेंगे। इस बारे में EPFO ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) से विचार मांगे हैं।
अनुमान के अनुसार चालू वित्त वर्ष के अंत तक ETF में EPFO का निवेश 45,000 करोड़ रुपए पर पहुंच जाएगा। केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वी पी जॉय ने कहा कि CAG इस पर जल्द अपनी राय देगा। कैग का विचार मिलने के बाद इस प्रस्ताव को EPFO के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) के समक्ष रखा जाएगा।
CBT की बैठक अगले महीने होने की संभावना है।केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वी पी जॉय ने कहा कि,हमने अभी तक ETF से कोई रिटर्न नहीं लिया है और इसे सदस्यों को दिया है। हमने कोई प्रणाली बनाई है। हमारा CAG से विचार-विमर्श चल रहा है। यह विचार-विमर्श पूरा होने के बाद इसे CBT के समक्ष मंजूरी के लिए रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि EPFO न्यासियों की पिछली बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया गया था, लेकिन उस समय इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया था।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH