Home अर्थव्यवस्था अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध का भारत पर असर नहीं: मुख्य आर्थिक सलाहकार

अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध का भारत पर असर नहीं: मुख्य आर्थिक सलाहकार

by Business Remedies
0 comment

 

हैदराबाद। अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध का भारतीय निर्यात पर कोई असर नहीं होगा। भारतीय निर्यात कुल वैश्विक व्यापार का दो प्रतिशत से भी कम है। मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमणियम ने यह बात कही। सुब्रमणियम ने कहा कि सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिये सरकार ने जिन उपायों की घोषणा की है वह सही दिशा में उठाये गये कदम हैं। हालांकि, इस दौरान ‘संरचनात्मक सुधारोंÓ पर ध्यान देना जरूरी है।

सुब्रमणियम से जब अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध का भारत पर पडऩे वाले असर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”हमारा निर्यात हिस्सा अभी भी काफी कम है। वैश्विक निर्यात कारोबार में हमारा हिस्सा करीब दो प्रतिशत है। इस लिहाज से हमारे सामने अभी भी आगे बढऩे की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं। यहां तक कि यदि वैश्विक व्यापार में कुछ कमी भी आती है तो भी हम अपना हिस्सा बढ़ा सकते हैं। लेकिन निर्यात में तब तक वृद्धि नहीं हासिल की जा सकती है जब तक कि हम उत्पादकता पर जोर नहीं देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका और चीन के बीच बातचीत होने वाली है। इस बैठक में संभवत: कोई सफलता हाथ लग सकती है।

You may also like

Leave a Comment