Wednesday, September 18, 2024
Home » माल की कमी से देसी-विदेशी चने में आई तेजी

माल की कमी से देसी-विदेशी चने में आई तेजी

by admin@bremedies
0 comment

नई दिल्ली। केरल-कर्नाटक की मंडियों से कोई माल न आने और मांग बढऩे की आशा से सौंठ 1000 रुपए बढक़र 13500/18000 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। देसी-विदेशी दोनों ही माल की कमी होने से पोस्तदाना भी 10 रुपए और बढ़ाकर चाइना 450 रुपए एवं देसी माल के भाव 440/480 रुपए किलो बोले जा रहे थे। जबकि ग्राहकी कमजोर होने और नया माल जल्दी ही आने की आशा से बड़ी इलायची झुंडी वाली 10/15 रुपए और टूटकर 620/625 रुपए किलो रह गयी। मांग के अभाव में सौंफ भी 500 रुपए घटकर मोटी 7000/12500 रुपए तथा बारीक के भाव 11/14 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर आ गये। मेवों में बिक्री पहले से बेहतर होने से बादाम गिरी कैलिफोर्निया 5/10 रुपए बढक़र 680/685 रुपए किलो हो गयी। एनएनएस

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH