नई दिल्ली। डुकाटी स्क्रैम्बलर को 2015 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसको अपग्रेड करने जा रही है। कंपनी अगले साल स्क्रैम्बलर 803 लाएगी। इसमें कई कॉस्मैटिक और इलेक्ट्रिक बदलाव किए जाएंगे। कंपनी की एंट्री-लेवल सेगमेंट वाली यह बाइक सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। लॉन्चिंग के बाद से इसकी 56 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। ईजी राइड-एबिलिटी और इलेक्ट्रोनिक्स के चलते यह बाइक काफी पॉपुलर है।
नए अपडेट में एबीएस, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट और ऑटोमैटिक ऑफ एलईडी इंडिकेटर, फ्यूल लेवल गॉज वाला अपडेटेड एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए जाएंगे। इसके लुक की बात की जाए तो नए मॉडल में मौजूदा मॉडल वाली चेसिस, टीयरड्रॉप फ्यूल टैंक और ब्राइट कलर ऑप्शन दिया जाएगा। फ्यूल टैंक के लगे एल्यूमिनियम साइड पैनल, ब्लैक फिनिश्ड इंजन और मशीन-फिनिश्ड व्हील दिए जाएंगे।
डुकाटी ने नए मॉडल की सीट को भी अपडेट किया है। हाई और वाइड हैंडलबार के चलते इसकी राइड पोजिशन भी बदल जाएगी। नए मॉडल में ज्यादा कंफर्टेबल राइड के लिए सस्पेंशन सेटअप में बदलाव किया गया है। इसके अलावा नए मॉडल में डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम भी दिया जाएगा, जो राइडर के फोन और कम्यूनिकेशन सिस्टम को बाइक से कनेक्ट करेगी। इसकी मदद से राइडर म्यूजिक प्ले, फोन कॉल का जवाब दे सकेगा। नया मॉडल दो कलर में उपलब्ध है।