199

नई दिल्ली। पिछले एक सप्ताह से उड़द में आई 800 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी के बाद मुनाफावसूली बिकवाली आते ही आज 150 रुपए घटकर एसक्यू 6100 रुपए एवं एफएक्यू 5000 रुपए क्विंटल रह गया। चंदौसी लाइन के माल भी 5100 रुपए बोले गये। जबकि कोई विशेष व्यापार नहीं हुआ। व्यापारियों का कहना है कि उड़द दाल व धोया की मांग हरियाणा, पंजाब के लिए अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक होती है, जो पिछले दो दिनों से डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा तोडफ़ोड़ किये जाने से सारा आवागमन ठप्प पड़ गया तथा मंडियां भी बंद रहीं। वहीं आयातक व स्टॉकिस्ट हर भाव में माल बेच रहे हैं।
एनएनएस
