नई दिल्ली। महाराष्टर के बाद मध्य प्रदेश की इंदौर मंडी में भी हाल ही में नई फसल के सोयाबीन की आवक श्रीगणेश हो गया। उधर, अमेरिका की सम्भावित बम्पर फसल भी इसी महीने शुरू होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। इसकी वजह से आगामी दिनों में सोयाबीन तेज होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
महाराष्टï्र की सांगली लाईन में करीब 10-12 दिन पूर्व अगेती फसल के सोयाबीन की छुटपुट आवक का श्रीगणेश हुआ था। गत सप्ताहांत मध्य प्रदेश की इंदौर मंडी में भी नई फसल के सोयाबीन की आवक का आगाज हो गया। उम्मीद जताई जा रही है कि वर्तमान सितम्बर माह के अंत तक घरेलू मंडियों में सोयाबीन की अच्छी-खासी आवक होने लगेगी। दूसरी ओर, अमेरिका में भी सोयाबीन की नई फसल का इसी महीने श्रीगणेश होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है।
अभी तक प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार सीजन के आरम्भ में रहे गर्म तथा शुष्क मौसम के बाद भी सोयाबीन का बम्पर उत्पादन होगा। अमेरिकी कृषि विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि सोयाबीन की नई फसल की औसत उत्पादकता 49 बुशल प्रति एकड़ रहने का अनुमान है। सोयाबीन की यह सम्भावित औसत उत्पादकता पिछले सीजन की तुलना में तथा विश्लेषकों की उम्मीद की अपेक्षा भी काफी ऊंची है। मध्य प्रदेश, महाराष्टï्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में हाल ही में हुई वर्षा से पानी की कमी की आंशिक पूर्ति होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वर्षा की इस स्थिति का सोयाबीन की फसल पर नकारात्मक असर होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) की वजह से थोक बाजारों में व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। दूसरी ओर, अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर बनी नवीनतम परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा लगता है कि इस बार सोयाबीन की भारी आपूर्ति बनी रहेगी। अमेरिकी कृषि विभाग की रिपोर्ट में सोयाबीन का अंतर्राष्टï्रीय स्टॉक उम्मीद से अधिक बढऩे के आंकड़े जारी किए गए हैं। बहरहाल, विदेशों में तेजी आने और प्लांटों तथा स्टॉकिस्टों की लिवाली बढऩे से जलगांव में सोयाबीन हाल ही में थोड़ा बढक़र फिलहाल 3180/3190 रुपए प्रति क्विंटल पर बना हुआ है। नागपुर में यह 3100/3150 रुपए पर बना हुआ है। आगामी दिनों में सोयाबीन तेज होने की संभावना नहीं है। एनएनएस
सोयाबीन में अभी तेजी की उम्मीद नहीं
183
previous post