178
नई दिल्ली । कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज आज आईपीओं जारी करेगी। कंपनी इसके जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। आईपीओ के लिए 1,760 से 1,766 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। इस पब्लिक इश्यू के जरिये कंपनी 600 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस ऑफर में 60 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे।जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल तिरुपति स्थित प्लांट में एलईडी टीवी बनाने की यूनिट लगाने समेत कई कामों में किया जाएगा।