जयपुर/कासं। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने मंगलवार को बताया कि खरीफ सीजन के लिए अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण के 9 हजार करोड़ रुपये के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक लगभग 21 लाख किसानों को 8 हजार 700 करोड़ रुपये का वितरण किया जा चुका है।
जबकि वर्ष 2016-17 में इसी अवधि के दौरान लगभग 20 लाख 60 हजार किसानों को लगभग 8 हजार 320 करोड़ रुपये का खरीफ सीजन में ब्याज मुक्त ऋण दिया गया था।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 में 3 लाख नये किसानों को भी ऋण वितरण का लक्ष्य रखा है। जिसमें से अब तक लगभग 52 हजार नये किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण देकर पहली बार लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि शेष किसानों को रबी सीजन के दौरान जोड़ा जायेगा।
सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में लगभग 25 लाख किसानों को 15 हजार करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण का वितरण किया जा रहा है। जिसमें से 9 हजार करोड रूपये खरीफ सीजन में तथा 6 हजार करोड रूपये रबी सीजन में किसानों को वितरित करने लक्ष्य रखा है।
