जयपुर/कासं। ‘डिजीटल राजस्थान कॉन्क्लेव’ के दूसरे संस्करण का आयोजन 23 अगस्त को जयपुर के होटल आईटीसी राजपूताना में किया जायेगा। इसका आयोजन फेडरेशन ऑफ चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) तथा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पाक्र्स ऑफ इंडिया (एसटीपी) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। राजस्थान के उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि होंगे। फिक्की के राजस्थान स्टेट काउंसिल के हैड अतुल शर्मा ने यह जानकारी दी।
शर्मा ने बताया कि कॉन्क्लेव प्रधानमंत्री मोदी के डिजीटल इंडिया प्रोग्राम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। कॉन्क्लेव के उदï्घाटन सत्र में उद्योग मंत्री के अतिरिक्त राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रीयल डवलपमेेंट एंड इन्वेस्टमेंट कार्पोरेषन लिमिटेड (रीको) की मैनेजिंग डायरेक्टर मुग्धा सिन्हा, इंडस्ट्रीज कमिश्नर कुंजीलाल मीणा, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पाक्र्स ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल डॉ ओमकार रॉय और अस्ट एंड यंग के पार्टनर मिलन नरेन्द्र सम्बोधित करेंगे। कॉन्क्लेव में दो प्लेनरी सत्र होंगे। पहला सत्र डिजीटाइजेशन एज इंस्ट्रूमेंंट फॉर इफेक्टिव गवर्नेंस, पब्लिक सर्विस डिलीवरी, ड्राइविंग इन्वेस्टमेंट्स, एम्पलॉयबिलिटी एंड ग्रोथ विषय पर होगा। इसकी अध्यक्षता फिक्की के सदस्य और महिन्द्रा वल्र्ड सिटी जयपुर के बिजनेस हैड जय श्रीवास्तव करेंगे। दूसरा सत्र एक्सलरेटिंग द डिजीटल ट्रांजिशन इमर्जिंग ट्रेडस विषय पर होगा। इसकी अध्यक्षता फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल के सदस्य और डाटा इन्फोसिस लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ अजय डाटा करेंगे।
‘डिजीटल राजस्थान कॉन्क्लेव’ का आयोजन 23 को
174
previous post