Sunday, April 27, 2025 |
Home » बुनियादी ढांचा क्षेत्र की  340 परियोजनाओं की लागत 3.3 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

बुनियादी ढांचा क्षेत्र की  340 परियोजनाओं की लागत 3.3 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

by Business Remedies
0 comments

नई दिल्ली। देरी और कई अन्य वजहों से देशभर की 340 बुनियादी परियोजनाओं की लागत में कुल 3.3 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ये सभी परियोजनाएं मूल रूप में 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली हैं।

सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की मार्च, 2019 की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, ”1,405 परियोजनाओं की कुल मूल लागत 18,09,681.47 करोड़ रुपये थी। अब परियोजना खत्म होने तक इनकी अनुमानित लागत 21,39,924.38 करोड़ रुपये होगी। यह दिखाता है कि इन परियोजनाओं की लागत में 3,30,242.91 करोड़ रुपये का इजाफा हो चुका है। यह मूल लागत से 18.25 प्रतिशत अधिक है।ÓÓ मंत्रालय 150 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी करता है।

इन 1,405 परियोजनाओं में से 340 की लागत में इजाफा हुआ है, जबकि 381 परियोजनाएं देरी से चल रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2019 तक इन 340 परियोजनाओं पर 8,53,680.47 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। यह इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत का 39.89 प्रतिशत है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH