नई दिल्ली। ग्राहकी कमजोर होने से एक माह के दौरान गुड़ के भाव 150 रुपए प्रति क्विंटल गिर गये। भविष्य में इसमें तेजी के आसार नहीं है बाजार और घट सकता है।
स्टाकिस्टों की बिकवाली आने तथा मांग कमजोर होने से एक माह के दौरान गुड़ चाकू के भाव 150 रुपए घटकर 3500/3600 रुपए तथा लड्डू के भाव 3700/3800 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। गत वर्ष इन दिनों इसके भाव 3900/4100 रुपए प्रति क्विंटल थे। मुंबई मंडी मेंं भी उठाव कमजोर होने तथा गुड़ के भाव 100/200 रुपए मुलायम होकर 4000/4200 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। मुजफ्फरनगर मंडी में स्टाकिस्टों की बिकवाली आने तथा राजस्थान, गुजरात, पंजाब मांग कमजोर होने से गुड़ चाकू के भाव 50/75 रुपए घटकर चाकू के भाव 1230/1270 रुपए प्रति मन रह गये। अल्कोहल निर्माताओं की मांग कमजोर होने से 40/50 रुपए घटकर 1025/1040 रुपए प्रति मन रह गये। मंडी में गुड़ का स्टाक 6.85 लाख कट्टïे के लगभग रहा। जो गत वर्ष की तुलना में 1.50 लाख कट्ट अधिक है। चालू सीजन के दौरान उत्तर प्रदेश, महाराष्टï्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब तथा बंगाल में गन्ने की बिजाई अधिक हुई है। हालांकि बिहार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड तथा छत्तीसगढ़ में मामूली कमी आई है। बिजाई अधिक होने के साथ-साथ अनुकूल मौसम होने के कारण गन्ने की फसल अधिक होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश की मंडियों में नया माल की आवक 15 सितंबर के आस-पास शुरू होने की संभावना है। स्टाक अधिक होने से नये माल आने तक गुड़ की कीमतों में तेजी आसार नहीं है उठाव न होने से इसमें 150/200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आ सकती है। (एनएनएस)
