नई दिल्ली। देश का निर्यात दिसंबर 2018 में नाम-मात्र को 0.34 प्रतिशत बढक़र 27.93 अरब डॉलर रहा। इस दौरान इंजीनियरिंग और रत्न एवं आभूषण क्षेत्र का निर्यात घटा है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार हालांकि पिछले महीने आयात 2.44 प्रतिशत घटकर 41 अरब डॉलर रहा। इससे व्यापार घाटा कम होकर 13 अरब डॉलर पर आ गया। व्यापार घाटा दिसंबर 2017 में 14.2 अरब डॉलर था।
स्वर्ण आयात पिछले साल दिसंबर में 24.33 प्रतिशत घटकर 2.56 अरब डॉलर रहा, जो 2017 के इसी महीने में 3.39 अरब डॉलर था। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान निर्यात 10.18 प्रतिशत बढक़र 245.44 अरब डॉलर रहा। वहीं आयात 12.61 प्रतिशत बढक़र 386.65 अरब डॉलर रहा।
वित्त वर्ष 2018-19 के पहले नौ महीनों के दौरान व्यापार घाटा बढक़र 141.2 अरब डॉलर रहा, जो 2017-18 की इसी अवधि में 120.57 अरब डॉलर था। दिसंबर 2018 में तेल आयात 3.16 प्रतिशत बढक़र 10.67 अरब डॉलर रहा। पिछले महीने कई प्रमुख क्षेत्रों के निर्यात में गिरावट आई।
