Home ऑटो ईवीट्रिक मोटर्स ने इलेक्ट्रिक बाइक पेश की, कीमत 1.60 लाख रुपये

ईवीट्रिक मोटर्स ने इलेक्ट्रिक बाइक पेश की, कीमत 1.60 लाख रुपये

by Business Remedies
0 comment

बिजनेस रेमेडीज/मुंबई। पुणे की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता कंपनी ईवीट्रिक मोटर्स ने अपनी पहली मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा है। इसकी शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये है। कंपनी ने 22 जून से 5,000 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ ई-बाइक – ईवीट्रिक राइज के लिए बुकिंग शुरू करने की भी घोषणा की है। हाल ही में राजस्थान में कंपनी के डीलरों की बैठक के दौरान इस मोटरसाइकिल को पेश किया गया। एक बार चार्ज करने पर यह 110 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर सकती है। इवीट्रिक मोटर पुणे स्थित ऑटोमेशन कंपनी पीएपीएल का एक हिस्सा है। ईवीट्रिक के उत्पाद पोर्टफोलियो में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर -एक्सिस, राइड और माइटी शामिल हैं। इन वाहनों को 22 राज्यों में 125 टचप्वाइंट के नेटवर्क के माध्यम से बेचा जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment