190

नई दिल्ली। क्रेडिट एनालिसिस एंड रिसर्च लि. ने 30 जून, 2017 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35.489 करोड़ रु. रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 30.479 करोड़ रु. था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 67.881 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 67.065 करोड़ रु. थी।
