नई दिल्ली। लंदन मैटल एक्सचेंज में नीचे वाले भाव पर सटोरियों की लिवाली से आज भी अधिकतर अलौह धातुओं मेें तेजी का रुख बना रहा।
एलएमई में कॉपर 95/96 डॉलर प्रति टन बढ़ जाने एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टïमी के बाद भ_िïयों में माल की कमी हो जाने से चौतरफा लिवाली बनी हुई है, जिससे 3 रुपए और आरमेचर बढ़कर 389 रुपए, पट 384 रुपए एवं कलईया 362 रुपए किलो पर जा पहुंचे। इसके समर्थन में पीतल के विभिन्न स्क्रैप भी एक रुपया बढ़कर पुर्जा 279 रुपए, चादरी देशी 282 रुपए एवं हनी 287 रुपए प्रति किलो हो गयी। निकिल भी औद्योगिक कम्पनियों की मांग निकलने एवं एलएमई में 430 डॉलर बढ़कर 11413 डॉलर प्रति टन हो जाने से यहां भी 8 रुपए की बढ़त से रसियन प्लेट 728/738 रुपए किलो पर पहुंच गयी। इंको के भाव भी 7 रुपए तेज बोले गये।(एनएनएस)
कॉपर-निकिल एवं टिन में तेजी
184
previous post