नई दिल्ली। लंदन मैटल एक्सचेंज में बड़े सटोरियों की बिकवाली से टिन इंगट 20436 से गिरकर 20050 डॉलर प्रति टन पर आ गया। इसके अलावा स्थानीय बाजार में भी रुपए की तंगी से स्टॉकिस्टों की घबराहटपूर्ण बिकवाली आ जाने से 20 रुपए लुढक़कर यहां टिन इंगट के भाव 1370 रुपए प्रति किलो के निम्नस्तर पर आ गये। निकिल भी मांग के अभाव में 5 रुपए और गिरकर रसियन प्लेट 692/702 रुपए रह गयी। इंको के भाव भी 3 रुपए मुलायम हो गये। एलएमई में कॉपर भी टूटने से यहां दो रुपए और घटकर आरमेचर 380 रुपए एवं पट 375 रुपए रह गये। इसके समर्थन में पीतल के विभिन्न स्क्रैप एक रुपया और घटकर पुर्जा 277 रुपए एवं चादरी देशी 280 रुपए प्रति किलो रह गये। गनमैटल में भी जालंधर क्वालिटी 292 रुपए पर एक रुपया मुलायम हो गया। वहीं हाजिर माल की भारी कमी हो जाने से जस्ता 5 रुपए उछलकर 221 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंचे।(एनएनएस)
टिन सहित कॉपर-पीतल एवं निकिल लुढक़े
78
previous post