नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी Coolpad ने भारत में अपना नया Coolpad Cool Play6 लॉन्च कर दिया है। चीन में इस स्मार्टफोन को इसी वर्ष में मई में लॉन्च किया गया था। डुअल कैमरे और 4000 mah की बैटरी से लैस Coolpad के इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए है। कंपनी के अनुसार, Coolpad Cool Play6 को भारतीय बाजार की जरूरतों के अनरूप कस्टमाइज किया गया है। ष्टशशद्यश्चड्डस्र का यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर सिर्फ अमेजन पर मिलेगा और इसकी बिक्री सितंबर में शुरू होगी।
Coolpad Cool Play6के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Coolpad Cool Play6में 5.5 इंच एचडी (1080*1920 पिक्सल्स) डिसप्ले दिया गया है और यह एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा आधारित कस्टम जर्नी यूआई पर चलता है। ष्टशशद्यश्चड्डस्र के अनुसार इस स्मार्टफोन को दिसंबर 2017 तक एंड्रॉयड 8.0 का अपडेट मिल जाएगा। इस फोन में 1.4 GH5 ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6GB रैम है। Coolpad Cool Play6 में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकेगा। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमें हाइब्रिड स्लॉट है।
