जयपुर/कासं। राजधानी जयपुर को पिंकसिटी, ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी बनाने की मुहिम के तहत जेडीए की ओर से तीन बड़े पार्को का निर्माण किया जाएगा। इन पार्को का नाम दिया गया है बर्ड़ पार्क, बॉटनिकल पार्क और शिप्रा पार्क। 4 सितम्बर को यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
द्रव्यवती नदी परियोजना के अंतर्गत पानीपेच सीकर रोड पर 3.68 हैक्टेयर, शिप्रा पथ मानसरोवर पर 2.95 हैक्टेयर एवं बम्बाला पुलिया के पास 2.98 हैक्टेयर क्षेत्र में तीन बड़े पार्क विकसित किए जाएंगे। परियोजना क्षेत्र में विकसित होने वाले तीनों ही पार्क विशेष थीम पर आधारित होंगे।
इसमें पानीपेच पर बर्ड पार्क, बम्बाला में बोटेनिकल पार्क और शिप्रापथ में सुंदर पार्क विकसित किया जाएगा।
तीनों ही पार्क में लैण्ड स्केपिंग और वृक्षारोपण के साथ-साथ वॉक-वे, बच्चों के लिए खेल संसाधन, बैंच, टॉयलेट्स, सीसीटीवी कैमरें, स्ट्रीट लाईट, पार्किंग समेत कई सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
खास बात ये है कि एसटीपी से निकलने वाले पानी सेे इन पार्को का रख रखाव किया जायेगा। जेडीए की मानें तो पार्को का विकास कार्य अप्रैल, 2018 तक पूरा किया जाएगा।
